है कोई जवाब ?

0
1743

कया आप जानते हैं की कितना मुश्किल होता है हमारे लिए किसी की मौत देखना, खासकर एक डॉक्टर की।

फिर भी ईस विषय पर सोसाइटी में शर्मसार करने वाला एक सन्नाटा है, जिसके लिए मैंने कुछ चंद पंक्तियाँ लिखीं है।

**********

कहां छिप गए वो मुफ्त कंसल्टेशन माँगने वाले,
कहां छिप गए वो व्हाट्सएप पे 25 पन्नों की लैब रिपोर्ट भेजने वाले,
कहाँ छिप गए वो मुफ़्त मेडिकल सर्टिफिकेट माँगने वाले,
और कहां छिप गए वो खुद को दोस्त बताने वाले

कहाँ हैं वो थाली बजाने वाले,
कहाँ हैं वो कैंडल जलानें वाले,
कहाँ हैं वो हॉस्पिटल पे फूल बरसाने वाले,
और कहाँ हैं वो डॉक्टरों को भगवान बतलाने वाले।।

कहाँ मर गए वो नारे लगाने वाले,
कहाँ मर गये ट्विटेर पे वो झूठे आसुं बहाने वाले,
कहाँ मर गए वो अवार्ड्स लौटाने वाले,
और कहाँ मर गए वो टीवी के न्यूज़ चैनलों पे चिल्लाने वाले।।

क्या डॉक्टर आज बन गए हैं इतने लाचार,
की नहीं मच रहा उनकी मौत पे कोई हाहाकार,
क्यों नहीं हो रहा सोशल मीडिया पर इसका भी प्रचार,
और क्यों नहीं लगाता अब कोई सरकार से गुहार ।।

अभी भी नहीं जागे तुम, तो देश एक दिन रोयेगा,
एक एक करके जब वो अपने, काबिल डॉक्टरों को खोयेगा,
अगर मरते रहे युहीं सबकी जान बचाने वाले,
तोह कैसे कोई इंसान यहाँ सुकूँ की नींद सोयेगा,
तोह कैसे कोई इंसान यहाँ सुकूँ की नींद सोयेगा ।।

Comments

comments

SHARE
Previous articleSave the Savior!!
An Emergency Physician by profession; writer, musician, entrepreneur, sportsman and a poet by passion, Dr. Mohit Garg is currently working as Sr. Consultant & Head of the Accident & Emergency department at Gleneagles Hospital, Mumbai. Apart from his zeal to write, he is also passionate about academics and is involved in teaching activities to young doctors, nurses and other health care professionals. This website is a source through which he fulfils his talent to write, and also to bring about a social change for society & the medical fraternity.

Leave a Reply